पंचकूला ; 5 जुलाई ; आरके शर्मा विक्रमा प्रस्तोता ;——चंद्रशेखर आजाद ग्रुप द्वारा रक्तवीर स्वर्गीय अमित खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में तीसरा रक्तदान शिविर आज आयोजित करेगी। चंद्रशेखर आजाद ग्रुप के प्रेसिडेंट सौरभ चौधरी ने बताया की हर वर्ष की तरह विशेष कैंप अमित खंडेलवाल को श्रद्धांजलि सुमन समर्पित करने हेतु लगाती है। गत वर्ष 2017 को इसी दिन रक्तदान कर घर लौटते समय रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी।खंडेलवाल एक साहसी दयावान व सच्चे समाजसेवी थे। वही उन्होंने न जाने कितने लोगों को प्राणदान दिया, उन्हीं द्वारा इस एनजीओ की शुरुआत की गई थी। उस रक्तवीर की प्रेरणा से इस रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इस तरह उनकी याद में ऑल इंडिया लेवल पर 79 शहरों में रक्तदान कैंप भी लगाए जाएँगें ।चौधरी ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ग्रुप की टीम ट्राइसिटी में ब्लड की रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं। जरूरतमंदों को समय पर ब्लड मुहैया कराकर कई लोगों की जान बचाने का कार्यकर समाज की सेवा कर रही है। वही एनजीओ आम जनता से अपील करती है कि वह भी अपने साथी व परिवार वालों के साथ आकर रक्तदान करें। इस मौके पर चौधरी ने कहा की कि उनका ग्रुप भविष्य में ट्राइसिटी में ब्लड की आवश्कता की पूर्ति करती रहेगी।