चंडीगढ़: 3 जुलाई : आरके शर्मा विक्रमा :—-पीसफुल ऐजुकेटड सिटी की भावी पीढ़ी के युवा कर्णधारों का आज भी और कल भी घोर अंधेरे की गर्त में तबाही का तांडव नाच रहा है।
यूटी पुलिस शहर में नशे की रोकथाम के लिए लगातार अपना अभियान चला रही है। वहीँ गुरुकृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब सेक्टर-38 ए अपनी कॉलोनी में नशे की रोकथाम के लिए अपनी मुहिम चला रहा है| लेकिन यह मुहिम चलाना इस क्लब के प्रेसिडेंट पर उस वक्त भारी पड़ गई जब कुछ नशेड़ियों ने उनके घर पर जमकर पत्थर बरसाए|नशेड़ियों ने नशे पर रोक क्यों लगाई इसके चलते मंगलवार देर रात प्रेसिडेंट के घर पर हमला बोला| वहीँ जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो फौरन पलिस मौके पर पहुंची और मामले के जांच में जुट गई| पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक सेक्टर 38 के लोगों द्वारा एरिया में नशे की रोकथाम के लिए गुरुकृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब नाम की एक सोसाइटी बनाई गई है| इस सोसाइटी में एरिया के महिलाएं बच्चे और यूथ शामिल है। जिन्होने एरिया में हो रही नशे को अपने बलबूते तक काफी हद तक कंट्रोल कर लिया है और नशेडियो का एरिया में आना जाना काफी हद तक बंद कर दिया है|
वहीँ नशे की रोकथाम को लेकर नशेड़ी बिल्कुल व्याकुल हैं| जिसके चलते उन्होने गुरु कृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब के प्रेसिडेंट के घर के ऊपर मंगलवार देर रात पथराव किया गया। जहां प्रेसिडेंट के घर के दरवाजे खिड़कियां और अन्य चीजों को नुकसान पहुंचा। उधर इस घटना के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। वही गुरु कृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब ने ऐलान किया है कि अगर पुलिस पथराव करने वाले आरोपियों को नहीं पकड़ती तो यूथ क्लब बुधवार शाम को रोड जाम और थाने का घेराव भी कर सकता है।
गुरु कृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब सेक्टर 38- ए में बढ़ रहे नशे की रोकथाम के लिए लोगों द्वारा एक सोसाइटी बनाई गई। यूथ क्लब द्वारा बनाई गई सोसायटी के चलते 17 जून को नशे की रोकथाम के लिए एक मुहिम चलाई। सोसाइटी में काफी हद तक अपनी एरिया में पुलिस की तरह काम किया। जो भी युवक नशा लेने के लिए आता था। उन्हे रोककर पुछताछ कर पुलिस के हवाले कर दिया जाता था। लेकिन पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई ना होने के चलते यूथ क्लब की तरफ से अपने एरिया में हो रहे नशे के बारे में पुलिस अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया। लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाए वही गुरुकृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब के लोगों का कहना है कि काफी हद तक उनके एरिया में नशे का कारोबार खत्म हो गया है। अब उनकी मांग है कि मंगलवार को घर पर हुए पथराव के आरोपियों को तुरंत पुलिस काबू करें।
सेक्टर 38 ए मे रात को स्ट्रीट लाइटें रहती है बंद…..
गुरुकृपा एंटी ड्रग यूथ क्लब के सदस्यों को कहना है कि काफी समय से सेक्टर 38 ए की स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। जिसके चलते अंधेरे का फायदा उठाते हुए कुछ अपराधी वारदात को अंजाम देते हैं। बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों के बारे में कई बार नगर निगम के चीफ इंजीनियर और एडमिनिस्ट्रेशन के चीफ इंजीनियर को इस बारे में व्हाट्सएप पर भी लिख कर भेजा। लेकिन उनकी तरफ से टालमटोल कर आश्वासन दे दिया जाता है। उन्होंने मांग की है कि स्ट्रीट लाइट को भी जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
क्षेत्र व शहर के बुद्धिजीवी ने पुलिस के ही पैंतरा बदलने को लेकर हैरानी जताई है। युवाओं की युनिटी नशे के कारोबार पर नकेल कसने में काफी हद तक सफल हुई है। युवा तो पुलिस की ड्यूटी निभा रहे हैं पर पुलिस का पैंतरा तो कुछ और ही हकीकत बयां कर रहा है।।