चंडीगढ़ ; 20 जून ; आरके विक्रमा शर्मा ;— चंडीगढ़ गोल्फ रेंज बड़े लोगों के शौक और बड़े सख्त दायरों में सुरक्षित रहने का सुख है शहर के शालीन पॉश एरिया में बने गोल्फ क्लब की और पॉश एरिया में बसने रस्ने वाले ही मुंह करने की हैसियत रखते हैं ! लेकिन जब बात सब के कल्याण की आयी तो सीजीए ने अपने दरवाजे 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए गोल्फ क्लब के मेंबर्स और नॉन मेंबर्स के लिए खोलने की घोषणा की है ! यानि गोल्फ क्लब के शानदार ग्रास पर हर कोई शांति पूर्वक खुले दिल और दिमाग से योग करके खुद को स्वस्थ रख सकता है !
चंडीगढ़ गोल्फ रेंज के अधिकारी ने बताया कि वैसे भी रेंज में समय समय पर जन कल्याण हेतु मेडिकल कैम्प खेल कैंप और भी अनेकों तरह तरह के आयोजन किये जाते हैं !
उक्त योग शिक्षण प्रशिक्षण सत्र में गोल्फ खिलाडी और योग के समन्वय पर विचार भी प्रस्तुत किये जायेंगे ! अल्फा न्यूज़ इंडिया भी चंडीगढ़ गोल्फ रेंज के उक्त अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की पांचवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य के प्रोग्राम्स की निशुल्क कवरेज करने पर विचार करेगी !