सिविल अस्पताल 45 के कर्मचरियों ने बरताया अटूट भंडारा
चंडीगढ़ :23 जून: आरके शर्मा विक्रमा ;—चिलचिलाती धूप में पसीने बहाते लोगों को आज स्थानीय सिविल अस्पताल सैक्टर 45 में कार्यरत कर्मचारी वर्ग ने अपनी कमाई का कुछ हिस्सा एकत्रित कर ठण्डे मीठे जल की छब्बील और अटूट भंडारा वितरित किया। आयोजकों के मुखिया कमलेश कुमार ने बताया कि हम सब बडे से लेकर छोटे पदनाम वाले कर्मचारी अपनी अपनी कमाई में से कुछ भाग एकत्रित करते रहते हैं और जमा राशि को समाज और मानवीय सहायता में सबकी परामर्श से एकमत होकर खर्च करते हैं। भले ही हम को अपने परिवार के गुजारे लायक भी वेतन नहीं मिलता है और बहुत से लोग तो आउट सोर्सिंग पर कार्यरत हैं। लेकिन हम सब यह जन कल्याण कारी पुनीत कार्य कभी रूकने नहीं देंगे। कयोंकि हस्पताल के सीनियर अधिकारियों सहित तमाम डाक्टरस समय समय पर मार्गदर्शन व अपना सहयोग समर्थन बनाये रखते हैं।