मतदान  देश और अपने भविष्य  के हित में महादान है ; पीसीएस जगजीत  सिंह 

Loading

चंडीगढ़  ;    14 मई ; करण शर्मा /एनके धीमान ;–देश में नई लोकसभा के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया अब अपने सातवें और अंतिम चरण की और अगसर है ! हर मतदाता चुनाव में हिस्सेदारी करे इसको सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग भारत सरकार एड़ी चोटी  हुए सरकारी राजस्व भी जी खोल कर खर्च कर रही है ताकि कोई कमी कोर कसर बाकी रह न जाये ! चंडीगढ़ प्रशासन भी अपने नागरिकों  चुनाव संबंधी हर कदम पर पूरी ततपरता से कार्यरत है ! ईसिस क्रम में शहर भर के सरकारी अदायरों  में  चुनाव वाले दिन यानि 19 मई को सब की भागेदारी 100 प्रतिशत रहे  जोर लगाया जा रहा है ! चंडीगढ़ के चुनाव एम्बेस्डर बालीबुड अभिनेता और चंडीगढ़ का वासी आयुष्मान खुराना को भी जनता को मतदानकरने के लिए प्रेरित करने की जिम्मेवारी दी गई है ! 14 मई को सभी दफ्तरों में उक्त मनोरथ संबंधी शपथ ग्रहण आयोजन किये गए !  अपने व्यस्त कार्यक्रमों के चलते कंट्रोलर जगजीत सिंह पीसीएस ने तमाम जिम्मेवारी  यूटी प्रेस विभाग के ए सी [एफ एंड ए] कुलभूषण चौधरी को सौंप रखी है ! और व्यस्ताओं के चलते भी अपने विभाग के लिए गाहे बगाहे वक़्त निकाल कर बनती जिम्मेवारी में कोई कमी तक नहीं आने देते  हैं ! शपथ ग्रहण करवाते हुए कुलभूषण चौधरी ने क्लैरिकल और टेक्नीककल कर्मचारियों अधिकारीयों को बताया कि मतदान करना भी देश भक्ति और अहम नागरिक होने की कर्तव्य निर्वहन करना ही है ! मजबूत राष्ट्र की नींव समझदार मतदाता ही डाल सकता है ! सो मतदान को सौ प्रतिशत सुनिश्चित बनाएं ! और जिन ऑफिशल्स की चुनाव ड्यूटी लगी है वह भी कर्तव्य भावना और निष्ठां से अपनी जिम्मेदारी निभाएं और ऑफिस का नाम रोशन करें ! इस मौके पर अधीक्षिका ग्रेड दो आशा चौहान, हेमलता,  पवन कुमार शर्मा और उपनियंत्रक [कार्यकारी] जतिंदर कमल व् पी ए टू सी पी एंड एस मोनिका अरोड़ा  सहित समस्त अधिकारी व् कर्मचारी श्पष्ट ग्रहण करने के लिए निर्धारित समयसारिणी अनुसार एकत्रित हुए !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157357

+

Visitors