चंडीगढ़ : 1 मई : अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क :—लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी प्रस्तुत करने के बाद अब अपने दावे वापस लेने का वक्त भी खत्म हो चला है। इसके बाद प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर अब विभिन्न राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय सभी मिलाकर कुल 278 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। आने वाली 19 मई को अंतिम चरण के मतदान मेंप्रदेश के 2 करोड़, 7 लाख, 81 हजार, 211 मतदाता तय करेंगे कि इनमें से कौन 13 जीत का सेहरा बांधकर संसद में पहुंचेंगे। अभी तक की जानकारी के मुताबिक अमृतसर में सबसे ज्यादा 30 तो होशियारपुर में सबसे कम 8 उम्मीदवार वोट की आस लगाकर वोटर्स को लुभाने के लिए निकलते दिखाई देंगे
बीती 10 मार्च को भारतीय निर्वाचन आयोग की तरफ से देश में लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा कर दी थी। इसके बाद से विभिन्न राजैनतिक पार्टियों ने जोड़-तोड़ शुरू कर दिया था। आयोग की तरफ से जारी चुनावी शेड्यूल के मुताबिक पंजाब में 22 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई, जो 29 अप्रैल तक चली। इसके बाद 2 मई को नामांकन वापसी का आखिरी दिन था। अब यह अवधि खत्म हो चुकी है और अब सिर्फ वही लोग मैदान में हैं, जिनके कागजात सही हैं या जिन्होंने अपनी मर्जी से चुनाव मैदान से बाहर नहीं होने का मन बनाया।
कहां कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में
इस बारे में पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डाॅ. एस करुणा राजू ने बताया कि प्रदेश की सभी 13 सीटों पर 385 उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। जांच के दौरान 297 नामांकन वैध पाए गए थे। कुछ के दस्तावेज सही नहीं थे तो कुछ ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब गुरदासपुर में 15, अमृतसर में 30, खडूर साहिब में 19, जालंधर में 19, होशियारपुर 8, आनंदपुर साहिब 26, लुधियाना 22, उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। फतेहगढ़ साहिब सीट पर 20 उम्मीदवार, फरीदकोट और फिरोजपुर सीट पर 22-22 उम्मीदवार तो बठिंडा में 27, संगरूर में 25 और पटियाला में 25 उम्मीदवार हैं। इस प्रकार कुल 278 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है।साभार