लाल किले की नींव रखे जाने सहित 29 अप्रैल के नाम दर्ज है

Loading

CHANDIGARH ; 29 APRIL ; ALPHA NEWS INDIA DESK ;—-1639 में आज ही के दिन ही लाल किले की नींव रखी गई थी

दिल्ली घूमने आने वाले लोगों को लाल किले की भव्यता हमेशा आकर्षिक करती है. राजधानी के बीचोंबीच लाल पत्थर से बनी यह इमारत इस शहर की पहचान है. इसकी मजबूती, बेहतरीन स्थापत्य कला और बेमिसाल कारीगरी के मुरीद लोगों के लिए यह जानना दिलचस्प होगा कि लाल किले की नींव 1639 में 29 अप्रैल के दिन ही रखी गई थी.

इसके अलावा 29 अप्रैल का दिन विश्व की ऐतिहासिक इमारतों में शुमार बकिंघम पैलेस के लिए भी खास है. 1993 में आज ही के दिन ब्रिटिश राजशाही के इस आवास को आम जनता के लिए खोल दिया गया था. इससे पहले तक साल के कुछ ही दिनों में इसे आम जनता के लिए खोला जाता था, लेकिन अब लोग पूरे साल टिकट खरीदकर इस शाही इमारत के कुछ हिस्से का दीदार कर सकते हैं.

इतिहास में 29 अप्रैल की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1661 : चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया।.

1813 : अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया.

1848 : सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म.

1930 : ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत.

1939 : नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया.

1978 : अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की. काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायु सेनाध्यक्ष लड़ाई में मारे गए हैं.

1991 : बांग्लादेश के चटगांव में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए.

1993 : पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया और जिसे देखने के लिए आठ पाउंड का टिकट लगा.

2005 : सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया.

2011 : लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160301

+

Visitors