चंडीगढ़ : 22 अप्रैल : [ALPHA NEWS INDIA DESK] ;—चंडीगढ़ की आवाज पार्टी के काम करने के अंदाज से जैसे-जैसे चंडीगढ़ में चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे प्रतिदिन अविनाश सिंह शर्मा के चुनाव प्रचार करने के अनोखे तरीके को देख बाकी पार्टियों की हालत पतली होते जा रही है | कैप के लोकसभा उम्मीदवार अविनाश सिंह शर्मा ने अब धीरे-धीरे अपने पत्ते बिछाने शुरू कर दिए हैं | पार्टी अध्यक्ष कमल किशोर शर्मा का कहना है कि इतने कम समय में पार्टी के किये कामों से पार्टी को स्थाई रूप ले लेना खुद में ही उनकी जीत दर्शाता है | इससे साफ दिखता है कि यहाँ के लोग बार-बार भाजपा कांग्रेस के नेताओं को वोट दे कर ठोकर खाते खाते थक चुके थे। चंडीगढ़ की जनता कह रही है कि इस बार उसी का साथ देंगे जो इंसान वास्तिविक में उनके लिए संसद में आवाज़ उठाएगा |
सोमवार को अविनाश शर्मा ने सेक्टर 40 के कृष्णा मार्केट के दुकानदारों से अपने किये कार्यों के बदले समर्थन मांगा | वहां के दुकानदारों ने भी उन्हें पूरा आश्वासन दिया कि इस बार वे फिर वही गलती नही दोहरायँगे जिसकी सजा वो आज भी झेल रहे हैं | अविनाश शर्मा ने ये भी बताया कि वे जल्द ही अपना नामांकन दाखिल करेंगे |