निष्कासित सरपंच विश्वजीत बिंदल ने लाडवा विधायक पर पैसे लेने के आरोप लगाया

Loading

 चंडीगढ़ /बाबैन ; 10 अप्रैल ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया + राकेश शर्मा ;—- बाबैन के निष्कासित सरपंच विश्वजीत बिंदल द्वारा कल लाडवा के विधायक डा. पवन सैनी पर गंभीर आरोप लगाकर उनका पुतला फंूकने का मामला तूल पकड़ गया है। विश्वजीत बिंदल के खिलाफ शिकायत कर उन्हें सरपंच पद से निष्काष्ति करवाने वाले बाबैन के पंच मनोज धवन, जितेंद्र गर्ग, अश्वनी सिंगला सहित बाबैन के कार्यवाहक सरपंच सूर्या सैनी, संजीव सिंगला गोल्डी, अंग्रेज सिंह, डिम्पल सैनी मलकीत सिंह, पंच संजीव कुमार, सहित अनेक पंचों व गण्यमान्य लोगों ने कहा कि निष्कासित सरपंच विश्वजीत बिंदल द्वारा लाडवा विधायक पवन सैनी पर लगाए गए सभी आरोप गलत है।

उन्होंने कहा कि विश्वजीत बिंदल लाडवा विधायक पर पैसे लेने के आरोप लगा रहा है जो कि सरासर गलत है आज तक लाडवा विधायक ने किसी के पास एक पैसा तक नहीं लिया है लाडवा विधायक एक ईमानदार नेता है। उन्होंने कहा कि अगर विश्वजीत बिंदल ने कोई गबन नहीं किया तो पंचायत के रिकार्ड को पंचायत को सौंप कर उनके खिलाफ चल रही जांच में सहयोग करें ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ चल रही अतिरिक्त उपायुक्त कुरुक्षेत्र की जांच में वह स्वयं जांच कमेटी का सदस्य था जिसमे सभी आरोपों विडियोग्राफी भी करवाई गई थी वह रिपोर्ट भी इसके विरुद्ध गई है। उन्होंने कहा उस रिर्पाट के आधार पर विश्वजीत बिंदल को बार-बार पंचायत की रिकवरी 5 लाख 19 हजार भरने के लिए नोटिस दिए लेकिन उन्होंने इस राशि को नहीं जमा करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133343

+

Visitors