आखिर “स्टूडेंट देव शर्मा”  यकलख्त गायब कैसे हुआ, मदद करो- मदद करो

Loading

चंडीगढ़ ; 24  जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा ;—- ब्ल्यू कलर का बैग लटकाये देव शर्मा
घर की राह आखिर क्यों और कहाँ से भटका कि घर तक पहुँच भी नहीं पाया ! सुंदर स्मार्ट 15 वर्षीय स्टूडेंट देव शर्मा के परिजनों के मुताबिक वो कभी भी बिना बताये कहीं आता जाता ही नहीं था ! फ्रेंड्स सर्किल भी अच्छी फैमिलीज और अच्छे आचरण वाले स्टूडेंट्स ही हैं ! बुरी लत और बुरी आदत से देव शर्मा कोसों दूर है !
  आखिर दो स्टेटस की राजधानी में पुलिस के विभिन्न यूनिटों जैसे सीबीआई सीआईडी  इंटेलिजेंस विजिलेंस सिविल पुलिसिंग और फिर सीआरपीएफ आर्मी यूनिटें और डिफेन्स होमगार्ड्स सोशल ओरगेनाइजेशन्स से शहर सुरक्षित है फिर वेल एजुकेटड सिटी के ये बच्चे यकलख्त गायब होना तमाम पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशाँ दागते हैं ! न जाने शहर से कितने ही बच्चे गायब हो चुके हैं कितने घर अपने गायब हुए लख्ते जीगरों की बेसब्री से आज भी इन्तजार कर रहे हैं ! इन मामलों में पुलिस की कारगुजारी कितनी निकम्मी साबित हुई ये वो भी बखूबी समझते और जानते हैं ! देव शर्मा जहाँ भी हो जिसको मिले इंसानियत की क़द्रों कीमतों के लिए तुरंत सूचित करें ! सूचित करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के 100 और 01722741100 और देव शर्मा के अभिभावकों के नंबर 8872428723 और अल्फ़ा न्यूज इंडिया के मोबाइल नंबर 9463986540 पर काल करें ! इक बच्चे के अचानक गायब होने के पीछे मांबाप और अन्य परिजनों के ऊपर क्या क्या गुजरती  है ये हम सब औलादों वाले जानते हैं ! आप सब  से विनम्र निवेदन है कि जैसे ही देव शर्मा की किसी को कोई भी भनक पलगती है उक्त नंबर्स पर या अपने उसी क्षेत्र की पुलिस को सूचित करें—–हाथ जोड़ गुजारिश है मदद करें मदद करें ताकि गायब हुए बच्चों की माताओं की गोदें बेवक़्त बेवजह ना उजडें !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132007

+

Visitors