चंडीगढ़ : 27 मार्च ; आरके शर्मा विक्रमा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने ई टेंडरिंग से 81 शराब के ठेकों की नीलामी की। सुबह दस बजे होटल पार्क व्यू में अधिकारियों के सामाने बिड ओपन किए गए। इसमें सबसे महंगा ठेका एक दफा फिर से धनास का उठा। रिजर्व प्राइज छह करोड़ पचास लाख से इसको कमलेश झा एंड कंपनी ने 10 करोड़ 78 लाख में अपने नाम किया।
दो ठेके आठ करोड़ के ऊपर तक बिके। इसमें खुड्डा लाहौरा और विलेज पलसोरा दोनों ठेके कलेर वाइंस ने अपने नाम कराया। 81 ठेकों के लाइसेंस की नीलामी से 343 करोड़ का रेवेन्यू मिला है।
एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर मनदीप सिंह बराड़ ने कहा कि पहली दफा ई टेंडरिंग के माध्यम से शराब के ठेकों की नीलामी की गई है। इसमें सभी का सहयोग मिला। अभी कुछ ठेकों की नीलामी होना बाकी है जल्द ही उनके बिडिंग की तारीख भी घोषित कर दी जाएगी। रिजर्व प्राइज से अधिक रेवेन्यू आया है जो कि काफी अच्छा है।