बहुअपेक्षित समझौता भविष्य में भी रहेगा जारी–एडमीशन एरिया मैनेजर

Loading

चंडीगढ़ 23/12/2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति— श्री विशाल कंडवाल, कमाण्डेंट 5 सिगनल बटालियन, केरिपुबल, हल्लोमाजरा, चण्डीगढ़ द्वारा किये गये प्रयासों के तहत क्षेत्रीय कावा कल्याण समिति, केरिपुबल कैम्पस, हल्लोमाजरा, चण्डीगढ की ओर से कमाण्डेंट-5 सिगनल बटालियन, केरिपुबल और चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के मध्य पूर्व में दिनांक 15/01/2025 को एक बहुअपेक्षित समझौता ज्ञापन (MoU) हस्ताक्षरित हुआ था। उक्त समझौता ज्ञापन (MoU) को भविष्य में जारी रखने हेतु दिनांक 23/12/2025 को कमाण्डेंट-5 सिगनल बटालियन, केरिपुबल और चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी के सतबीर सिंह सहगल रजिस्टरार और दीपक पुरी एडमीशन एरिया मैनेजर के मध्य नवीनतम समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ है। इसके अन्तर्गत सी.आर.पी.एफ. के शहीद कार्मिकों, दिव्यांग कार्मिकों, गैलेंट्री मेडल प्राप्तकर्ताओं, सेवारत् के साथ-साथ सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा/व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में लाभ मिलेगा। यह समझौता ज्ञापन (MoU) विभिन्न शैक्षणिक धाराओं में सी.आर.पी.एफ. के बच्चों के लिए चण्डीगढ़ यूनिवर्सिटी में लगभग 1000 सीटों का प्रावधान करता है जिसमें विभिन्न कोर्स हेतु सीटों का आवंटन 50 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक की पर्याप्त रियायत/छात्रवृत्ति के साथ किया जाता है जिनमें शामिल हैः- Engineering & Technology, Law, Liberal Arts & Humanities, Sciences & Appl. Health Science and Tourism & Hospitality जोकि विशेष रूप से निम्नानुसार हैः-
क्र0सं0
रियायत/छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु पात्रता
01
डयूटी के दौरान शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. कार्मिकों के बच्चों (Wards) के लिए।
02
सेवा के दौरान मृत या कार्रवाई में दिव्यांग हुए सी.आर.पी.एफ. कार्मिकों के के बच्चों (Wards) के लिए।
03
वीरता पदक प्राप्त सी.आर.पी.एफ. कार्मिकों के बच्चों (Wards) के लिए।
04
सेवारत् तथा सेवानिवृत्त सी.आर.पी.एफ. कार्मिकों के बच्चों (Wards) के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599882

+

Visitors