खातून बिन बुर्का गयी मायके पति ने पत्नी व दो बेटियां को कत्ल कर आंगन में दफ़नाया

Loading

चंडीगढ़ गाजियाबाद 28/12/2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति — उत्तर प्रदेश में शामली में बिना बुर्के मायके गई थी पत्नी, पति ने मार डाला, बड़ी बेटी की आंख निकाली, तिहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा। 🔴आरोपी ने तीनों शव घर के आंगन में 9 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिए, पुलिस ने खुदाई कर शव बरामद किए. फारुख ने अपनी पत्नी ताहिरा को गोली मारी, बड़ी बेटी आफरीन को गोली मारी और सहरीन का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के खुलासे से पहले फारुख की पत्नी और दो बेटियां छह दिन से लापता थीं. फारुख के पिता दाउद ने उससे कई बार पत्नी और बेटियों के बारे में पूछा, लेकिन वह टालमटोल करता रहा. उसने बताया कि उसने उन्हें शामली में किराए के मकान में रखा है. जब दाउद को संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने मंगलवार शाम पुलिस को सूचना दी और बेटे पर हत्या का शक जताया.🔴एसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने शादी के बाद से ही पत्नी को पर्दे में रखा था. बिना बुर्का मायके जाने से उसकी इज्जत खराब हो गई थी, इसलिए उसने पत्नी और दोनों बेटियों को मौत के घाट उतार दिया.llllसाभार।।।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

599881

+

Visitors