![]()
चंडीगढ़ 18 दिसंबर 2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत—- चंडीगढ़ में कानून व्यवस्था सर्दी के प्रकोप की भांति बेकाबू हो रही है। चोरों व नशेड़ियों सहित असामाजिक तत्वों की सक्रियता पुलिस की मुकम्मल मुस्तैदी की निष्क्रियता का सबल उदाहरण बनती जा रही है। चंडीगढ़ के सेक्टर 41 ए के निवासी शमशेर सिंह की वाइट कलर की कार रजिस्ट्रेशन नंबर ही एच 01 बीपी 0674 के चारों टायर 13-14 दिसंबर की रात को कार चोर निकाल कर ले गए। और रात को गश्त करती पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ गए। शमशेर सिंह को अपनी कार के चारों टायर चोरी होने की घटना का सवेरे मालूम पड़ा। उन्होंने अनेकों बार एरिया पुलिस स्टेशन व बीट बॉक्स सहित पुलिस चौकी आदि को अनेकों बार संपर्क किया। पर सब बेकार रहा। हैरत की बात तो यह है कि ख़बर लिखे जाने तक 5 दिन बीत जाने के बाद भी टायर चोरी करने वाले चोरों का चंडीगढ़ की नंबर वन मुस्तैद पुलिस कोई सुराग तक नहीं लगा पाई है। सर्दियां शुरू होते ही चंडीगढ़ में गाड़ियों के टायर चोरी होने के केसों में अप्रत्याशित रूप से इजाफा होता है। लेकिन पुलिस उक्त टायर चोरों पर नकेल कसने में कितनी कामयाब हुई है। यह सच्चाई सब कोई जानते हैं।।

