![]()

चंडीगढ़ 22 नवंबर 2025 आर विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा—- भारत का भौतिक समाज एक बार फिर अपनी जड़ों से जुड़ने के प्रयास में जुटा हुआ है यानी अपने ग्रामीण परिवेश की ओर पुनः अग्रसर है। इसी क्रम में आयुर्वेद की ओर उन्मुख होना समय की प्रचूर मांग है। इसी कड़ी में सेक्टर 21 की कोठी नंबर 1 में आज रवि़वार को सवेरे 9:00 से बाद दोपहर 1:00 तक नाड़ी परीक्षण का एक निशुल्क सेवार्थ शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें नाड़ी परीक्षण करवाने वाले इच्छुकों को दिए गए दो मोबाइल नंबरों 7719-78-4007/9888-36-9439 में से किसी एक पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।ताकि उसे किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े. नाड़ी परीक्षण के माध्यम से नाना प्रकार की व्याधियों, चर्म रोगों का निरीक्षण परीक्षण किया जाएगा। शिविर में आने वाले हर इच्छुक को कम से कम दो घंटे से खाली पेट के साथ आना होगा।


