![]()

चंडीगढ़ 30 अक्टूबर 25 अनिल शारदा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति -“अब भारत धर्मशाला नहीं, राष्ट्र बनेगा!” सरकार का बड़ा संकेत —जनसंख्या नियंत्रण, NRC और Uniform Civil Code —तीनों पर एक साथ काम शुरू! संदेश साफ़ है —जो देश में रहेगा,वो कानून से चलेगा,ना कि धर्म, वोट या तुष्टिकरण से! “भारत देश कोई धर्मशाला नहीं है —यह राष्ट्र है, और राष्ट्र के नियम सबके लिए समान हैं!” बस अब इस सब को बहुत जल्दी लागू कर दिया जाना चाहिए। भारत को यही सैकड़ों साल पहले ही करना चाहिए था। लेकिन देश के गद्दारों और दोगले हिंदुओं ने यह सब नहीं होने दिया ।

