![]()
काउंसलर राजवीर सिंह राजी ने दीवाली के त्योहार के मौके पर सफाई सेवकों को उपहार बाँटकर किया सम्मानित
“वार्ड को साफ-सुथरा रखने में सफाई सेवकों का मुख्य योगदान है” – राजवीर सिंह राजी

चंडीगढ़ खरड़ 23 अक्टूबर 25 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति—- नगर कौंसिल खरड़ के वार्ड नंबर 12 के काउंसलर राजवीर सिंह राजी ने दीवाली के पर्व पर एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए अपने वार्ड में काम करने वाले सफाई सेवकों, बिजली विभाग और जल आपूर्ति शाखा के कर्मचारियों को अपने निवास स्थान पर एकत्रित कर उपहार बाँटकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने सभी सफाई सेवकों की हौसला-अफ़ज़ाई करते हुए कहा कि ये सफाई सेवक साल के 365 दिन जनता की सेवा में तत्पर रहते हैं और वार्ड को साफ-सुथरा बनाए रखते हैं। इसलिए इनका सम्मान करना हर नागरिक का फ़र्ज़ है।
राजवीर सिंह राजी ने प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इन अस्थायी कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ये लोग जनता की सेवा में हर समय उपस्थित रहते हैं।
इस अवसर पर सफाई सेवकों, स्ट्रीट लाइट और जल सप्लाई विभाग के कर्मचारियों को उपहार दिए गए।
राजवीर राजी ने वार्ड निवासियों से अपील की कि सिर्फ त्योहारों के दिनों में ही नहीं, बल्कि बाद में भी अपने आस-पास के इलाकों को साफ-सुथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर सफाई सेवक सुपरवाइजर गुरजीत सिंह गुरी ने काउंसलर के इस पहल की सराहना करते हुए अपने साथी कर्मचारियों की ओर से धन्यवाद प्रकट किया और कहा कि इस प्रोत्साहन से उनका और उनके साथियों का मनोबल बढ़ा है, जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे।ll

