चिरंजीवी हनुमानजी की पंचमुखी प्रतिमा की स्थापित

Loading

चंडीगढ़ 23 अक्टूबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति—*श्री हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया तथा पंचमुखी सिंदूरी हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई*श्री सनातन धर्म मंदिर, सेक्टर 11बी, चंडीगढ़ में आज श्री हनुमान जी का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर को बहुत ही भव्य तरीके से सजाया गया था । बहुत सुंदर फूल, गुब्बारे तथा लाइटें लगाई गई थी । मंदिर प्रधान ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि पंच मुखी श्री सिंदूरी हनुमान जी की बहुत सुन्दर प्रतीमा स्थापित की गई। ऋषिकेश से आए हुए शास्त्री जी ने पूरे विधि विधान से मूर्ति की पूजा की। सुबह हवन किया गया। पूजा के बाद शुद्ध देसी घी के रोट तथा शुद्ध देसी घी की अमरती का भोग लगाया गया ।सामूहिक आरती की गई।शाम को श्री कैंची धाम बालाजी संघ के द्वारा श्री बाला जी की चौकी की गई है जिसमें श्री वैभव जी द्वारा बहुत ही सुन्दर हनुमान जी के भजन सुनाए गए । जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया।श्री हनुमान जन्मोत्सव में बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। श्री बालाजी की चौकी के उपरांत श्री बाला जी की रसोई में बहुत बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।श्री करण सचदेवा तथा श्री रजनीश कुमार सिंगला जी ने श्री सिंदूरी हनुमान जी का मंदिर बनवाया ।श्री मुकेश कुमार आहूजा IAS, इस अवसर पर मुख्य मेहमान थे। श्री संजय कुमार सचदेवा, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज, तथा श्री पी डी गुप्ता विशिष्ट मेहमान थे।श्री भूपेंद्र नय्यर मुख्य संरक्षक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। श्री ईश्वर चन्द बंसल चेयरमैन, श्रीमती राममूर्ति बंसल, महिला प्रधान, पायल गुप्ता प्रबंधक तथा पंकज कश्यप ने प्रसाद वितरण करने में सहयोग दिया ।श्री अरुणेश अग्रवाल प्रधान ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

601106

+

Visitors