![]()

चंडीगढ़ 01 अक्टूबर 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा प्रस्तुति—– साउथ इंडियन यानी तमिलनाडू के एक प्रोफ़ेसर ने प्लास्टिक कचरे से टिकाऊ सड़कें बना दीं. और यह वो सब काम सन 2002 से अब तक बेकार प्लास्टिक से हज़ारों किलोमीटर सड़कें बना चुके हैं। वाकई एक प्रेरणादायक नवप्रवर्तक को कृतज्ञ राष्ट्र का नमन है. इस उपलब्धि पर और ज्यादा बोलने लिखने की अब कोई जरूरत नहीं है. गंदगी भी साफ हो जाएगा और सड़कें भी लम्बी उम्र वाले टिकाऊ बनेंगी.

