पंजाब को मिला नया मुख्यमंत्री???!!!

Loading

चंडीगढ़ राजधानी 06.09.2025 अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति… खूब वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री फोर्टिस हॉस्पिटल में उपचार करवा रहे. उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के साथ भर्ती कराया गया था.

????अब इंदरबीर सिंह निज्जर को पंजाब का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया जा रहा है, उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा भी होंगे।!!!! पुष्टि की प्रतीक्षा है. पर वायरल खबर जंगल में आग फैलने की तरह ही फैलती जा रही है. अल्फा न्यूज इंडिया प्रभु से विनती करते हैं कि मुख्यमंत्री मान जी जल्दी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करें और स्वस्थ दीर्घायु जीवन जिएं.

हरमीत सिंह छिब्बर स्टेट संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी पंजाब ने भी बाबा गुरु नानक देव जी के चरणों में अरदास की कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान साहब जल्दी रिकवरी कर अपने पंजाब की सुध लें. पंजाब भी जल्दी त्रासदी को पार करते हुए अपने पुराने दौर में खड़ा हो. सब मिलकर इंसानियत दिखाओ इंसान की इंसान ही सार लेता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603884

+

Visitors