![]()

चंडीगढ़ 06/09/2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति— ट्राई सिटी चंडीगढ़ के स्कूलों के 15 टीचर्स को स्टेट अवॉर्ड मिला। सेक्टर-18 स्थित टैगोर थिएटर में शुक्रवार को टीचर्स डे के मौके पर चंडीगढ़ एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल्स और टीचर्स को स्टेट अवॉर्ड और स्टेट कमेंडेशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इस बार 15 टीचर्स को स्टेट अवॉर्ड, 9 को स्टेट कमेंडेशन सर्टिफिकेट और 2 टीचर्स को स्पेशल रिकग्निशन अवॉर्ड दिया । सेक्टर-40 स्थित जीएमएसएसएस के पीजीटी धीरज शर्मा को उनके शिक्षा क्षेत्र में लाइफटाइम योगदान के लिए सम्मानित किया . गांव करसन के स्कूल के प्रिंसिपल डॉ धर्मेन्द्र शर्मा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पंजाब के राज्यपाल चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सम्मानित किया।

