![]()
चंडीगढ़ 10 अगस्त 2025 आरके विक्रमा अनिल शारदा प्रस्तुति— स्थानीय सेक्टर-37 स्थित वाटर वर्क्स में आज रविवार सवेरे तकरीबन तीन बजे बिजली की वायर जलने के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके चलते सेक्टर 22- सी, 22- डि, 23, 24, 35, 36, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43, अटावा गांव, बुटेरला, बड़हेड़ी, पलसौरा, डड्डूमाजरा कॉलोनी, पलसौरा कॉलोनी में पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इसकी सूचना मिलने पर नगर निगम के पार्षद हरदीप सिंह बुटेरला और पार्षद जसवीर सिंह बंटी भी तुरन्त वाटर वर्क्स सेक्टर 37 पहुंचे और देखा कि सब डिवीजनल इंजिनियर संजीव चौहान अपनी उपस्थिति में अवरोधक का निवारण करवा रहे थे। ऐसडिई चौहान ने पार्षद हरदीप सिंह को जानकारी दी और बताया कि जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। खबर लिखे जाने तक जलापूर्ति सुचारू होने पर जनता ने सब डिवीजनल इंजिनियर संजीव चौहान सहित दोनों पार्षदों को धन्यावाद दिया.


