![]()
चंडीगढ़ शनिवार 9 अगस्त 25 रक्षत शर्मा अनिल शारदा आरके विक्रमा शर्मा पंकज राजपूत —- भारत के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक तीज़ पर्व व्रत त्यौहारों में रक्षाबंधन पर्व अग्रणी स्थान और गौरवमय महत्वपूर्ण अर्थ रखता है। लेकिन अक्सर देखा गया है कि इस पर्व पर जाने अनजाने में लापरवाही और अनेकों बेपरवाहियों के चलते बहन भाइयों का यह रिश्ता सदा के लिए बिछुड़ कर टूट जाता है। और अपने पीछे न सूखने वाले आंसुओं का सैलाब छोड़ जाता है। इस दुखद अंत के पीछे मुख्य कारण सड़कों पर यहां वहां लापरवाही से होते हैं। और इन रोड़ हादसों में, एक्सीडेंट्स में साइकिलिस्टों की संख्या में इजाफा चौंकाने वाला है। चंडीगढ़ शहर में प्रशासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर बेहतरीन साइकिल ट्रैक बनवाये हैं। फिर भी साइकिलिस्ट बड़े वाहनों वाली सड़कों पर साइकलिंग करते अक्सर देखे जाते हैं। और जानलेवा हादसों का शिकार बनते हैं। साइकिलिस्ट साइकिल ट्रैक पर सेफ साईकिल चलाएं, इसके लिए इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ने रक्षाबंधन के पर्व पर साइकिलिस्टों को जगरूक करने के लिए सराहनीय कार्य और उदाहरण पेश किया है। और इसका पूरे शहर में बाकी पुलिस अधिकारियों को भी अनुसरण करना चाहिए। आज सेक्टर 33 और सेक्टर 45 ए और बी विभाजित रोड़ पर साइकिल ट्रैक पर चलने के नियम और फायदे बताते हुए चंडीगढ़ पुलिस की इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा, एस एच ओ पुलिस स्टेशन सेक्टर 17, ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों व समाजसेवियों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया और उनकी साइकिलों पर रिफलेटिंग स्टिकर्स (अंधेरे में चमकने वाले) चिपकाए। उन्हें सदा साइकिल साइकलिंग ट्रेक पर चलाने के लिए प्रोत्साहित भी किया। स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा ने बताया कि उनकी हार्दिक अभिलाषा और आशा है कि कोई भी साइकिलिस्ट साइकिलिंग के नियमों और कायदे कानून के अभाव में अपनी बेशकीमती जान ना खोए। कोई मां, बहन और बेटी इन लापरवाहियों के चलते अपने पुत्र या भाई या बेटे से वंचित ना हो जाए। इस मौके पर चिल्ड्रन ट्रेफिक पार्क के हेड कांस्टेबल सरदार सुखबीर सिंह ने साइकिलिस्टों को साइकिल ट्रैक पर चलने के अनुशासन और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के नियमों की जानकारी भी दी। इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा के इस कदम की सराहना करते हुए हिंद संग्राम परिषद पंजीकृत भारत के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राम कृष्ण शर्मा जी प्रसिद्ध धर्म और समाज सेवा में समर्पित ने कहा है कि अगर इसी प्रकार चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस इस कदम से प्रेरणा लेकर लोगों, साइकिलिस्टों को जागरूक करें, तो सड़क वाहन हादसों पर पूर्णतः कंट्रोल किया जा सकता है।। स्वास्थ दि हेल्थ की निस्वार्थ मार्गदर्शिका मोनिका शर्मा आभा और श्री हरि सिमरन सेवा समिति सेक्टर 46 की मुख्य संरक्षक पूनम कोठारी सहित आरती शर्मा समाज सेवा में समर्पित ने भी अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से कहा है कि लोगों को जागरूक करने वाले ऐसे जरुरी अभियान कार्यक्रमों में अपनी निस्वार्थ सहभागिता पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के साथ निभाने को तत्पर हैं।


