रुस से रुठा प्राकृतिक संतुलन डगमगाया सब कुछ

Loading

चंडीगढ़-दिल्ली 30 जुलाई 25 आर विक्रम शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— इंसान ने जब जब कुदरत के साथ मजाक किया है उसके व्यवहारिक संतुलन को हानि पहुंचाई है तब तब मजबूरन कुदरत ने धरा पर कहर मचा देने देने से गुरेज नहीं बरती। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जो कि रूस की है। जहां आज आठ प्वाइंट आठ की तीव्रता से भूकंप आया है जिसने खूब तबाही मचाई है देखते-देखते ही गगनचुंबी इमारतों को ताश के पत्तों की तरह गिरते देखा गया है। चारों तरफ कोहराम मचा और प्रशासन ने आपातकालीन सायरण बजाएं ताकि लोग खुद को सुरक्षित स्थानों पर महफूज कर लें।। पुष्टि की भी प्रतीक्षा है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

533396

+

Visitors