![]()
चंडीगढ़ गाजियाबाद 26 जुलाई 25 आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा दिलीप शुक्ला प्रस्तुति— सनातन धर्म के प्राचीनतम ऐतिहासिक धार्मिक धरोहर के प्रकाश पुंज चार धाम में से एक बाबा केदारनाथ धाम जो उत्तराखंड में स्थित है की यात्रा दुर्लभ और दुर्गम इलाकों में से एक मानी जाती है। लेकिन राष्ट्र और राष्ट्रीयता को समर्पित भारतीय जनता पार्टी की केंद्र में मोदी सरकार और उत्तराखंड में धामी सरकार मिलकर केदारनाथ धाम के दर्शनों को अति सरल सहजऔर सस्ता और दो माह से छह माह का समय दर्शनों के लिए करने जा रही है। भगवान केदारनाथ की यात्रा को सुगम बनाने के लिए अब सरकार ने नया सराहनीय और कारगर कदम उठाया है इस पर 4000 से ज्यादा करोड रुपए का खर्च होगा।। केदारनाथ रोप वे भारत की सबसे उन्नत तकनीक है. जो 9 घंटे की यात्रा थी वह मात्र 36 मिनट में पूरी की जा सकेगी.। और 6 महीने की अवधि तक के लिए हो सकेगी दर्शनार्थ यात्रा.ऐसी सरकारी अधिकारी तौर पर घोषणा की गई है।।

