![]()
चंडीगढ़ 6 जुलाई 25 आरके विक्रमा अनिल शारदा पंकज राजपूत प्रस्तुति : स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने संसदीय अपने कोटे से जारी 5 लाख रुपए की ग्रांट से सेक्टर-49डी स्थित ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एच.एस. लक्की भी मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद तिवारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुरक्षा की दृष्टि से ये सीसीटीवी कैमरे बहुत महत्वपूर्ण हैं। जिसके लिए उन्होंने अपने संसदीय कोटे से 5 लाख रुपए की ग्रांट जारी की थी। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। तिवारी ने लोगों की समस्याओं को भी जाना और जल्द ही उनका समाधान निकालने का आश्वासन दिया।


