सुदेश देवी मिले दिखे या मिले भनक करें प्लीज़ सूचित

Loading

चंडीगढ़ 2 जुलाई 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा –स्थानीय सेक्टर 41ऐ, के मकान नंबर 174, फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले दुर्योधन राणा की धर्मपत्नी सुदेश देवी बिना बताए घर से दिन से लापता हैl घर परिवार और शुभचिंतक रिश्तेदार सब सुदेश देवी को खोज रहे हैं। लेकिन खबर लिखे जाने तक सुदेश देवी धर्मपत्नी दुर्योधन राणा का कोई सुराग नहीं मिला है। हाल-बेहाल पति दुर्योधन राणा ने सभी से पुरजोर अपील की हैं कि उनकी पत्नी सुदेश देवी कहीं भी किसी भी हाल में किसी को भी अगर मिलती है दिखाई देती है या उसके बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत मोबाइल नंबर 9417441242 पर सूचित करें। ‌अगर इन नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है तो अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय संपर्क नंबर 9872 88 6540 व्हाट्सएप पर भी सूचना दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

603881

+

Visitors