शुभांशु शुक्ला भारत के सबसे बड़े अंतरिक्ष मिशन पर रवानगी को तत्पर बधाई और शुभकामनाएं जारी

Loading

चंडीगढ़ मुंबई 26.06.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अरुण कौशिक प्रस्तुति—-अंतरिक्ष यात्रा से पहले एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला का पत्नी के लिए भावुक संदेश”अगर मैं लौट न सका, तो जान लेना कि मेरी आखिरी सांस भी तुम्हारे नाम थी।तुम्हारा साथ मेरे हर सफर का सबसे खूबसूरत हिस्सा रहा है – ज़मीन से लेकर अब आसमान तक।मैं जानता हूँ कि तुम मज़बूत हो, लेकिन मेरा प्यार हर पल तुम्हारे साथ है।”शुभांशु शुक्ला, जो जल्द ही भारत के सबसे बड़े अंतरिक्ष मिशन पर रवाना होने वाले हैं, ने अपनी पत्नी के लिए लिखा यह इमोशनल नोट देशभर में वायरल हो रहा है। यह संदेश सिर्फ एक प्रेम पत्र नहीं, बल्कि उस अनकहे डर और अपार प्रेम की झलक है, जो एक अंतरिक्ष यात्री अपने प्रियजनों के लिए महसूस करता है।इस संदेश के ज़रिए उन्होंने न केवल अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, बल्कि देश को यह भी दिखाया कि वैज्ञानिकों और एस्ट्रोनॉट्स की ज़िंदगी में भावनाएं कितनी गहराई से जुड़ी होती हैं। 🙏https://aimamedia.org/newsdetails.aspx?nid=467050

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

526545

+

Visitors