![]()
मुंबई, 16 मई, अल्फा न्यूज इंडिया ब्यूरो: —देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने बैंक से लोन लेने वाले अपने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने ब्याज दरें घटा दी हैं। एसबीआई ने ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है। एसबीआई के इस फैसले से मौजूदा और नए कर्जदारों दोनों के लिए लोन सस्ता हो जाएगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.5 फीसदी की कटौती के बाद एसबीआई ने भी लोन सस्ता कर दिया है। एसबीआई की रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलबी) अब 0.5 फीसदी घटाकर 7.75 फीसदी कर दी गई है। वहीं, मानक आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) में भी 0.5 फीसदी की कटौती की गई है और यह अब 8.65 से 8.15 फीसदी हो गई है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, नई ब्याज दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक के इस कदम से रेपो आधारित ब्याज वाले लोन सस्ते हो जाएंगे।इससे गृह ऋण, मोटर ऋण, व्यक्तिगत ऋण लेने वाले नए और मौजूदा खुदरा ग्राहकों के साथ-साथ छोटे, सूक्ष्म और अन्य उधारकर्ताओं को भी काफी लाभ होगा।साभारlll


