![]()
चंडीगढ़ उत्तराखंड : 15 जून 2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा हरीश शर्मा रक्षत शर्मा —– आज प्रातः लगभग 05:30 बजे उत्तराखंड के केदारनाथ धाम मार्ग पर स्थित गौरीकुंड क्षेत्र में एक बड़ा और हृदयविदारक हादसा घटित हुआ। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर, जो केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था, खराब मौसम के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर में कुल 07 व्यक्ति सवार थे, जिनकी दुर्भाग्यवश मौके पर ही मृत्यु हो गई।दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण:1. कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान – 39 वर्ष पायलट, निवासी जयपुर2. विक्रम रावत – बीकेटीसी प्रतिनिधि, निवासी रासी, ऊखीमठ3. विनोद देवी – 66 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश4. तृष्टि सिंह – 19 वर्ष, निवासी उत्तरप्रदेश5. राजकुमार सुरेश जायसवाल – 41 वर्ष, निवासी गुजरात6. श्रद्धा राजकुमार जायसवाल – निवासी महाराष्ट्र7. काशी – 2 वर्षीय बालिका, निवासी महाराष्ट्र8. घटना की सूचना मिलते ही SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में रेस्क्यू टीमें तत्काल रवाना की गईं। घटनास्थल एक अत्यंत दुर्गम व घने जंगल क्षेत्र में स्थित था, जहाँ पहुँचकर SDRF, NDRF, और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा तेज़ रफ्तार और समन्वित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।टीमों ने अथक प्रयास करते हुए सभी 07 शवों को मौके से बरामद कर लिया है। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा शवों को नीचे रोड हेड पर लाया जा रहा है। अल्फा न्यूज़ इंडिया सभी दिवंगतों की आत्मिक शांति और जन्म मरण से रहित हो मोक्ष मिले के लिए भगवान शिव चरणों में निस्वार्थ भाव से कामना करते हैं।। खबर लिखे जाने तक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के आदेश आदि नहीं दिए गए थे। बता दें कि कुछ ही दिन पहले ही इसी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होते बाल बाल बचा था। उसकी अमरजेंसी लैंडिंग रोड पर करवाई गई थी। शुक्र भगवान का की कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हेलीकॉप्टर की हानि हुई थी।

