![]()
चंडीगढ़ 31.05.2025 अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति —
सिटी ब्यूटीफुल में सीबीआई ने बड़ा ट्रैप लगाकर आई आर एस अधिकारी और बिचौलिया गिरफ्तार किया। जो ला पिनो पिज़्ज़ा के मालिक को काफी समय से ब्लैक मेल कर रहे थे। सीबीआई को इस की भनक लग चुकी थी।
सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली में तैनात, पर मोहाली निवासी एक आई आर एस अधिकारी और बिचौलिया हर्ष कटोच को गिरफ्तार किया । उक्त मामले में ला पिनो पिज़्ज़ा के मालिक से करोड़ों रुपये की मांग की जा रही थी। 25 लाख रुपये की पहली किस्त लेने के लिए बिचौलिया मुंबई से मोहाली आ गया था।
दे जानकारी के मुताबिक आई आर एस अधिकारी व्यापारियों को छापेमारी की धमकी देकर ब्लैकमेल करता था। लेकिन जैसे ही बिचौलिया 25 लाख रुपए लेने पहुंचा तो घात लगाए बैठे सीबीआई ने ट्रैप लगाकर उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
उक्त आई आर एस अधिकारी की गिरफ्तारी के समय बड़ी तादाद में नकदी और सोना बरामद हुआ। यह ट्रैप सीबीआई की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में शुमार किया जा रहा है। अब तो मामले में आगे और भी बड़े खुलासे होने की प्रतीक्षा जारी है।


