![]()
देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ की इस बेटी का नाम नीतू पंडित आयु महज 22 साल है। और उनके धैर्य शौर्य की बात करें तो आज वह फोरलेन पर 16 टायर (चक्की) का 35 टन भार क्षमता का कमर्शियल ट्राला चलाती है। नीतू पंडित सरकाघाट के समसौह गांव की वासी है। नीतू पंडित को हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी प्राप्त है। इससे पहले सरकाघाट की ही नेहा ठाकुर ट्रक ड्राइविंग के लिए काफी मशहूर हो चुकी है। जो भी बेटी नीतू पंडित को भी वाहन चालन करते हुए देखता है तो भरपूर प्यार और सम्मान देता है। अल्फा न्यूज़ इंडिया नीतू पंडित के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता है। वाहन चालक समाज भी नीतू पंडित की बेटी और बहिन की तरह ही खयाल और सम्मान सहित प्यार देता है।।


