![]()
चंडीगढ़ 19.o5.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— देश के लिए वफादारी निभाते हुए बलिदान देने का सौभाग्यशाली क्षण हर किसी को नसीब नहीं होता है. ऑपरेशन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने रोलो पर बुरी तरह से हमला करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिया. नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुआ डॉगी के-9 रोलो. सम्मान के साथ दी गई आखिरी विदाई सदैव उसकी बहादुरी और देशभक्ति का उदाहरण रहेगी. जवानों को नक्सलियों की मांद से सुरक्षित आई ई डी और विस्फोटकों से बाहर निकाल लाना रोलो के लिए चुटकियों का काम था. यह बलिदान देश के गद्दारों के लिए सबक रहेगा.


