![]()
चंडीगढ़ कैथल सीवन 25 अप्रैल अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति—: हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के उप-चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने शुक्रवार को गांव पोलड़ में पापसर लिंक ड्रेन पर लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले आउट फाल कार्य का शिलान्यास किया। बरसात के सीजन में तथा बाढ़ की स्थिति में पानी कंट्रोल होगा, जिससे लगभग नौ किलोमीटर के दायरे में किसानों को काफी लाभ होगा। वहीं पोलड़ गांव के पुल की मजबूती के साथ-साथ सौंदर्याकरण में बढ़ोत्तरी होगी।उप-चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए बरसाती सीजन से पहले इस कार्य को पूरा किया जाएगा, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार का नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि पोलड़ में प्राचीन सरस्वती मंदिर है और हरियाणा सरकार द्वारा इस सरस्वती तट पर अनेक कार्य किए जा रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र का सौंदर्याकरण बढ़ाया जा सके। रिवर फ्रंट का निर्माण कार्य भी चल रहा है और आने वाले समय में यह क्षेत्र जिला कैथल में टूरिस्ट प्वाईंट के रूप में उभरेगा। लाईटिंग, ग्रीनरी, बैठने की कुर्सियां, बोटिंग के अलावा म्यूजियम व अन्य सुविधाएं भविष्य में प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विभिन्न विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।


