आओ भौतिक जीवन को जीवित रखें — अल्फा न्यूज़ इंडिया की पुरजोर पुकार

Loading

चंडीगढ़ मुंबई जेसलमेर गाज़ियाबाद 23 अप्रैल 2025— रक्षत विक्रमा शर्मा अरुण कौशिक चंद्रभान सोलंकी दिलीप शुक्ला प्रस्तुति—- सावधान हो जाएं,,,,,,,दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाउन को दुनिया का पहला जलविहीन शहर घोषित किया गया है, क्योंकि वहां की सरकार ने 14 अप्रैल 2023 के बाद पानी की आपूर्ति करने में असमर्थता जताई है।वहां नहाने पर प्रतिबंध है।10 लाख लोगों के कनेक्शन काटने की तैयारी चल रही है।जैसे भारत में पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल खरीदा जाता है, वैसे ही केपटाउन में भी पानी के टैंकर होंगे, जहां 25 लीटर पानी मिलेगा, ज्यादा पानी मांगने वालों या पानी लूटने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस और सेना के जवान तैनात किए गए हैं,दुनिया की यह दुखद यात्रा आखिरकार किसी को भी झेलनी पड़ेगी, इसलिए पानी का संयम से इस्तेमाल करें।पानी की बर्बादी रोकें, हमने देखा है कि लातूर (महाराष्ट्र) में रेल से पानी भेजा जाता है।दुनिया का सिर्फ 2.7% पानी ही पीने लायक है।ग्रुप के सदस्यों से अपील!!आस-पास के सभी बांधों में पानी का स्तर कम होने से भूजल स्तर गहरा गया है।एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हम पानी की बर्बादी रोककर पानी बचाएंगे। आप इसे आसानी से कर सकते हैं। :-1. कार/बाइक को हर दिन न धोएँ।2. आंगन/सीढ़ियाँ/फर्श धोने से बचें या धोने में कम से कम पानी का इस्तेमाल करें।3.. नल को लगातार खुला न रखें।4. कई अन्य अच्छे उपाय करके पानी बचाएँ।5. घर में टपकता नल ठीक करें।6. पौधे के गमले में कम से कम पानी डालें।7. सड़क पर पानी न छिड़कें।आइए मिलकर इस संकट का सामना करें।,ऊपर दिए गए मैसेज को 5 ग्रुप में भेजें।. इससे कोई जादू जैसा काम तो नहीं होगा, लेकिन आपको महत्वपूर्ण खबर फैलाने का संतोष जरूर मिलेगा और आने वाले सूखे में पानी बचाने का फल मिलेगा, चार प्यासे लोगों की प्यास बुझेगी। बुझेगी और अगली पीढ़ी को भी पानी मिलेगा।एक सामाजिक आंदोलन *जल है तो कल है 💦💧💦* आओ अपने-अपने हिस्से का कर्तव्य निर्वहन करें। जल संरक्षण करें। और जीवन को जीवित रखें। यही अल्फा न्यूज़ इंडिया की जनमानस से भौतिक जीव प्राणियों से पुरजोर अपील है।।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

600755

+

Visitors