![]()
चंडीगढ़ 14 मार्च 2025 आरके विक्रमा शर्मा पंकज कुमार अनिल शारदा प्रस्तुति— आज होली और होला मोहल्ला पर चंडीगढ़ पुलिस और चंडीगढ़ की पब्लिक में शोक पसरा। दैनिक भास्कर की एक ब्रेकिंग न्यूज के मुताबिक आज सिटी में ((होली पर लोगों की ही हिफाजत में लगाए गये एक नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचलाःचंडीगढ़ में कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत 3 की मौत)); कंटीले तारों में जाकर फंसे शव। विशेष जानकारी के लिए प्रतीक्षा की जा रही है। यह खूनी हादसा जीरकपुर चंडीगढ़ बॉर्डर पर हुआ है। होमगार्ड के जवान उर्दू चंडीगढ़ पुलिस के दो कांस्टेबल भी अकारण अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए।

