![]()
चंडीगढ़ मुंबई 06.03.2025 आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा अरुण कौशिक प्रस्तुति—भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय ब्रिटेन (United Kingdom) दौरे पर हैं। जहां उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर अपने बयान से पाकिस्तान में ख़ासी हलचल बढ़ा दी है। दरअसल, विदेश मंत्री जयशंकर से लंदन में कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने के बाद कश्मीर का सारा मसला हल हो जाएगा। हम कश्मीर के उस हिस्से के मिलने के इंतजार में हैं। जब पाकिस्तानी क़ब्ज़े वाला कश्मीर भारत के पास आ जायेगा। वहीं भारत के हिस्से वाले कश्मीर को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि, “कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक अहम कदम था। फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। इसके अलावा कश्मीर में चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ, यह तीसरा कदम था।” इसी कड़ी में जयशंकर ने आगे कहा कि, ”मुझे लगता है कि अब हम जिसका इंतज़ार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है। जब यह हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का मसला हल हो जाएगा। बता दें कि, पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को भारत के कश्मीर में मिलाने को लेकर लगातार चर्चा चलती रही है। यह चर्चा ज़ोरों पर बनी हुई है कि मोदी सरकार पाकिस्तान से कश्मीर को वापस लेगीll


