![]()
चंडीगढ़ शिमला- 27.02.2025 आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा परिणीता शर्मा—आज साँझ ढलते समय देवभूमि हिमाचल प्रदेश, की राजधानी शिमला के आसपास खास कर पिछले 30 मिनट से नारकंडा में भारी बर्फबारी हो रही है. और नैशनल हाइवे 05 पर बर्फ जमने लगी है. और सतह फिसलन भरी हो गई है। इसलिए सैंज से शिमला के लिए यातायात को लूहरी/सुन्नी के रास्ते डायवर्ट किया जा रहा हैll उक्त हो रही बर्फबारी से ठण्ड में बड़ा इजाफा दर्ज किया गया है. मैदानी इलाकों में भी ठण्ड तेज़ हुई और हवा में नमी भी उछाल ले लिया है.


