श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंग में भ्रमण कर रहे हैं ट्राइसिटी के भक्तजन

9 total views , 1 views today

चंडीगढ़ ; 24 अगस्त ; आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—-ग्वालियर के फूलबाग परिसर में भगवान गोपाला का निर्माण तात्कालीन सिंधिया राजघराने ने करवाया था ! मन्दिर में भगवान जोड़ी सरकार राधा कृष्ण जी की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं ! उस वक़्त जोड़ी सरकार जी का भव्य बेशकीमती आभूषणों से चिताकर्षित करता श्रृंगार किया जाता था ! ये श्रृंगार की परिपाटी बीच में  अनेकों कारणों से रोक दी गई थी ! आभूषण आदि बैंक के लॉकर में जमा करवा दिए गए थे ! भगवान की रसोई के भोजन परोसे जाने वाले बर्तन सब शुद्ध चांदी के थे ! ये चांदी महज कुछ किलो ग्राम में ही सीमित नहीं थी ! भगवान राधाकृष्ण का भव्य श्रृंगार कई करोड़ों रूपये के अमूल्य आभूषण रत्नों जड़ित थे ! वर्ष 2014 से फिर से भगवान की जन्माष्टमी के अवसर पर वहीँ श्रृंगार परम्परा शुरू की गई है ! ये आभूषण तकरीबन एक सदी से भी ज्यादा वक़्त पुराने हैं ! कहा जाता है कि ये आभूषण एक सौ करोड़ रूपये से ज्यादा कीमत के हैं ! तभी तो उक्त आभूषणों की रखवाली के लिए हथियारबद्ध तकरीबन 200 मुस्तैद गार्ड्स तैनात रहते हैं ! आभूषणों में क्या क्या शुमार  ;–सात लड़ी से सजा कंठा /पांच लड़ी से सजा कण्ठा /सोने के सोचने कंगन/दो रत्न जड़ित आभूषण मुख्य हैं ! इन सब के अलावा दस चांदी के बड़े थाल/समयी/प्याले/ फूलदान/प्रसाद /पात्र /पाजेब सहित माणिक पन्ने, हीरे व् मोती सम्मिलित हैं !

       इसी तरह ट्राइसिटी के सब हिन्दू मन्दिर सजीली  दुल्हन की माक़िफ़ चमक दमक रहे हैं ! नाना प्रकार की रंगबिरंगी रौशनी में मन्दिरों के परिसर ऊँचे गुम्बद आदि जगमगा रहे उनपर लड़ियाँ रौशनी बिखेरती हुई झिलमिला रही  हैं ! सेक्टर 23 सनातन धर्म मन्दिर और हनुमान जी का मुनि मन्दिर,सेक्टर 44 स्थित राधाकृष्ण मन्दिर व् श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर,सेक्टर 20 स्थित मठ मन्दिर,बापूधाम में सन्तोषी माँ मन्दिर  सेक्टर 8 स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पंचकूला जिला में स्थित ऐतिहासिक सकेतड़ी मन्दिर सेक्टर 45 ऐ स्थित सूरज कुंड मन्दिर और ज्वाला मन्दिर व् 45 डी स्थित सनातन धर्म मन्दिर सेक्टर 36 इस्कान मन्दिर और पंचकूला सेक्टर 11 स्थित प्राचीन शिव मन्दिर पीपल वला व् गीता मन्दिर सेक्टर 15 स्थित रघुनाथ मन्दिर अपनी आभा का सानी नहीं रखते हैं ! शहर वासी सवेरे से ही मन्दिरों में  मत्थे टेकने के लिए भगवान राधा कृष्ण की भव्य झांकियां निहारने उमड़ रहे हैं ! मन्दिरों में भगवान के जयघोषों से वातावरण भक्तिमय रसा व् रँगा हुआ है ! आस्थावानों ने आज जन्माष्टमी के व्रत बड़ी निष्ठां भाव से रखे हुए हैं ! भले ही आज रोहिणी नक्षत्र के चलते सभी भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत आज ही रखे हुए हैं ! सेक्टर 23 डी स्थित मुनि धर्मशाला में कृष्णजन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान के बाल्यपन सम्बन्धित झांकियां सजाई गई हैं ! हिमाचल प्रदेश के प्रख्यात कथावाचक अंकुश शर्मा कथाप्रवचन करके श्रद्धालुओं को निहाल कर रहे हैं !
       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

259444

+

Visitors