कर्मचारियों ने किया सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रर्दशन,बाबैन में दिखा हड़ताल का असर

Loading

कर्मचारियों ने किया सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रर्दशन,बाबैन में दिखा हड़ताल का असर 
कुरुक्षेत्र  : 2 सितम्बर :राकेश शर्मा :  आज बाबैन सब डिविजन पर आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस हड़ताल की अध्यक्षता हरियाणा कर्मचारी महासंघ के ब्लाक प्रधान विजय पाल ने की। केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ कर्मचारियों ने प्रर्दशन किया। इस अवसर पर यूनिट सचिव राम कुमार धीमान ने कहा कि  सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है सत्ता में आने से पहले भाजपा ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि ठेकेदारी प्रथा को समाप्त किया जाएगा और प्रदेश के कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतन दिया जाएगा व सातंवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के वादे से मुकर रही है जैसे गैस्ट टीचर, कम्पयुटर टीचर व लैब सहायक को सरकार पक्का करने में आनाकानी कर रही है। सरकार सभी वायदों को भूलकर कर्मचारी विरोधी निर्णय लेने पर लगी हुई है। बाबैन बिजली विभाग में 51 पक्के कर्मचारी है जिसमें से 50 कर्मचारी अपनी हड़ताल पर है और कर्मचारी केहर सिंह ने हड़ताल में जाने से इंकार करके अपनी ड्यूटी पर तैनात है और कच्चे कर्मचारी सभी अपनी ड्यूटी पर है। इस मौके पर रामकुमार धीमान, फूल सिंह, सुरेश कुमार, ओमदास, मांगेराम, जसविन्द्र सिंह, बनवारी लाल उपस्थित थे। वही दूसरी और केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के व कर्मचार संघों के आह्वान पर केंद्र व राज्य सरकार के मजदूर कर्मचारीयों ने बाबैन की गलीयों मं से रोष प्रर्दशन निकाल कर हड़ताल पर रहे। सी.आई.टी.यू के जिला प्रधान रामकुमार  के नेतृत्व में प्रर्दशन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में परियोजना से जुड़ी महिलाए, आगनवाड़ी वर्कस, मिडे-डे-मिल, आशा वर्कस, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारीयों ने इस प्रर्दशन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने आम जनता को केवल दोख दिया है आज तक न तो कच्चे कर्मचारीयों को पक्का किया गया है  आगनवाड़ी वर्कस, मिडे-डे-मिल, आशा वर्कस, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारीयों को कर्मचारी का दर्जा दिया गया है। सरकार सभी सार्वजनिक संस्थाओं के निजिकरण पर उतारू है। इस मौके पर उपप्रधान भीम सिंह, पवन कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रताप सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
===========================================================
बाबैन में बिजली कर्मचारी प्रर्दशन करते हुए ;—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158981

+

Visitors