![]()
चण्डीगढ़ 24 दिसंबर अनिल शारदा हरीश शर्मा प्रस्तुति— स्थानीय सेक्टर 46 की श्री हरि सिमरन सेवा समिति, ने शाहपुर कॉलोनी और सेक्टर 25 की कॉलोनी में गर्म कपड़े, कंबल, पेंट, शर्ट और चादरें वितरित किए। समिति की मुख्या संरक्षक पूनम कोठारी ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि समिति की तरफ से पूरी ठंडी में गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। समिति के सदस्यों कांति देवी, मोहन, राज रानी, सुभाष कोठारी, सुषमा, रोहन, दीप्ति, देवीदत्त तिवारी व धीरज आदि ने इस समाजसेवी कार्य हेतु तन-मन-धन से सहयोग किया है। समिति धार्मिक और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है।


