6 total views , 1 views today
चंडीगढ़ मुंबई 23 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा अरुण कौशिक –** बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह का बड़ा बयान जग जाहिर हुआ। बकौल हनी सिंह भोलेनाथ”महादेव ने मेरी जिंदगी बदल दी।””मैं रोजाना शिव महादेव की पूजा करता था, उसी के कारण मेरी जिंदगी बदली है। अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से””युवाओं को मैं कहना चाहूंगा, नशे में कुछ नहीं रखा, नशा छोड़कर पूजा करिए, जिंदगी बदल जाएगी।””आप जहां चाहें घूम सकते हैं, लेकिन अंत में आपको महादेव के पास ही आना होगा।” यही जीवन का यथार्थ और अंतिम सत्य है।।
