चंडीगढ़ 17 दिसंबर आरके विक्रमा अनिल शारदा प्रस्तुति — स्थानीय सेक्टर-25 में प्रेमी ने एक तरफा प्यार में दो बच्चों की मां पर चाकू से हमला करके लहू-लुहान करके पड़ोसी विवाहित सिरफिरा आशिक मौके से भागने में कामयाब हो गया।। सीसीटीवी में कैद हुई वारदात ने पब्लिक पुलिस और प्रेस के रौंगटे खड़े कर दिए।। सेक्टर-25 में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। प्रेमी ने बहस के बाद अपनी पति को छोड़कर अलग रहने वाली गर्लफ्रेंड पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। उक्त आरोपी ने महिला के पेट और सिर पर 8 से 10 वार किए और फिर युवती को लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया। घायल महिला को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया है। दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला और आरोपी के बीच पहले बहस हुई। इसके बाद युवक ने अचानक चाकू निकालकर महिला पर हमला कर दिया। महिला जमीन पर गिर गई, लेकिन आरोपी हमला करता रहा। वारदात के दौरान आसपास खड़े लोग मूकदर्शक बने रहे और किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस जांच में पता चला है कि घायल महिला संजना (22) सेक्टर-25 की निवासी है। उसके पति का एक महीने पहले निधन हुआ था, हालांकि वह पहले ही पति से अलग रह रही थी। संजना के दो बच्चे हैं। आरोपी गोलू उर्फ गांधी भी सेक्टर-25 का रहने वाला और शादीशुदा है।