चंडीगढ़- 05 दिसंबर- आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति—- आज पंजाब की धरती पर भूकंप के झटके महसूस कर के दहशत में घरों से बाहर को दौड़े लोग घबरा उठे. एक दूसरे को आवाजें देकर और मोबाइल फोन से अलर्ट करते देखे गए. ये झटके अमृतसर फरीद कोट में महसूस किये गये हैं.