चंडीगढ़ महाराष्ट्र 04 दिसम्बर आरके विक्रमा शर्मा अरुण कौशिक— देश की बहुचर्चित महाराष्ट्र की विधानसभा में अपने भाषण के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने शायरी में अंदाज़ में कहा था, “”मेरा पानी उतरते देख, मेरे किनारे पर घर मत बना लेना… मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा”…देवेंद्र फडणवीस जय यह भाषण पिछले कुछ दिनों से जमकर वायरल हो रहा है। और उन्होंने अपनी उस शायरी को अपनी धमाकेदार वापसी के साथ साबित भी कर दिया कि वो महाराष्ट्र की राजनीति के ‘समंदर’ हैं। देवेन्द्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, बीजेपी की बैठक में नाम पर मुहर। महायुति गठबंधन के सत्ता में आने के 11 दिन बाद भाजपा नेतृत्व ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद के रूप में देवेंद्र फड़नवीस पर मुहर लगा दी है। बुधवार को भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक में सहमति बनने के बाद भाजपा नेता देवेन्द्र फड़नवीस तीसरे कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिससे भारत की वित्तीय राजधानी में महायुति गठबंधन की सत्ता में वापसी के बाद कई दिनों का सस्पेंस खत्म हो गया। 05 दिसंबर की शाम मुंबई के आज़ाद मैदान में महायुति सरकार की होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के अलावा शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे के एनसीपी चीफ अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की संभावना है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री के अलावा भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी बड़े नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूद रहेंगे।l