10 total views , 1 views today

चंडीगढ़ 01 दिसम्बर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति–भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मंगल वार 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियों के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड में हैं। खुद चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार राजीव वर्मा सभी तैयारियों को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं और अपनी निगरानी में अहम दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। नई दिल्ली (पीएमओ) से चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर हरी झंडी मिलते ही चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियों पर होमवर्क करना शुरु कर दिया था। प्रधानमंत्री काफी लंबे समय बाद किसी कार्यक्रम के लिए चंडीगढ़ के दौरे पर हैं।पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रधानमंत्री का कार्यक्रमप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में आएंगे। यहां वह आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि, यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर पुलिस विभाग से जुड़ा है, प्रधानमंत्री तीन नए आपराधिक कानूनों की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में आ रहे हैं। पेक में होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां तेज हैं। प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पेक पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। चंडीगढ़ गृह सचिव मनदीप सिंह बराड़ से लेकर उपायुक्त निशांत कुमार यादव और DGP सुरेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारियों की टीम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को देख रही है.प्रधानमंत्री का यह दौरा भले ही चंडीगढ़ में तीन नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के बाद हो रहा है। लेकिन प्रधानमंत्री से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने अगस्त महीने में चंडीगढ़ का दौरा किया था और मनीमाजरा वॉटर सप्लाई प्रोजेक्ट के साथ तीन नए कानूनों की प्रक्रिया की समीक्षा की थी और इसके 100 प्रतिशत क्रियान्वयन के निर्देश दिए थे। ध्यान रहे कि, चंडीगढ़ से ही इन कानूनों की शुरुआत की घोषणा बीते वर्ष दिसंबर में गृहमंत्री अमित शाह ने सीसीईटी-26 में आयोजित एक कार्यक्रम में की थी।
