![]()

चंडीगढ़ 27 नवंबर बुधवार आर विक्रम शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा स्थानीय सेक्टर 34 की एग्जिबिशन ग्राउंड में पहले दिसंबर को बाबा बालक नाथ जी का 14वां सालाना मेला जोगी दा आयोजित किया जाएगा जाएगा। इस धर्म समागम के मुख्य आयोजक बाबा बालवीर वधावन जी ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आरके विक्रमा शर्मा को बताया कि ट्राई सिटी में बाबा बालक नाथ जी महाराज का यह कम बार 14 आयोजन है। मेला जोगी दा में भक्तजनों को भजनों से कीर्तनों से बाबा की भेटों से जीवन को स्ंवार देने वाला वातावरण मिलता है। बाबा बालक नाथ जी के परम भक्त बाबा जी का सारा दिन सवेरे 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक गुणगान करते हैं। इस मेले की विशेषता यह है कि यहां पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश यहां तक के उत्तर प्रदेश राजस्थान जम्मू कश्मीर सहित देश के विभिन्न भागों के लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं बाबा जी की दर्जनों झांकियों का दर्शन करते हैं। बाबा बालक नाथ जी के जीवन से जुड़ी अनेकों चित् आकर्षित करती झांकियों के दर्शन करने से हिमाचल प्रदेश में बाबा जी के पवित्र गुफा दरबार के दर्शन तुल्य आनंद और फल मिलता है। बाबा बलबीर वधावन जी ने कहा कि मेला जोगी दा में भक्तजनों के लिए बाद दोपहर बाबाजी का टूट भंडारा बरताया जाएगा। शाम 7:00 महा आरतीके साथ मेले का समापन किया जाएगा। दूर दराजों से बाबाजी का गुणगान करने वाले परम संत और पुजारी आदि दिन भर बाबा जी का गुणगान करेंगे। सारा शहर भक्ति रस में भाव विभोर रहेगा।

