एस पी ने कैंट स्टेशन पर टीम के साथ चलाया सर्च अभियान, डॉग्स स्क्वायड टीम भी मोके पर

Loading

पठानकोट ; 21 सितम्बर ; कँवल सिंह  ;—-


जम्मू कश्मीर में उरी के आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजंसियों द्वारा देश भर में एलर्ट जारी कर दिया गया ! जिसके चलते रेलवे पुलिस ने आज पठानकोट कैंट स्टेशन पर लखविंदर पाल सिंह खेहरा (एस पी,  रेलवे पुलिस) फिरोजपुर मंडल की अध्यक्षता में सर्च ऑपरेशन किया !  जिसमें यात्रियों के सामान की बारीकी से जाँच की गयी और आगे भी जारी रखी जा रही है ! यही नहीं  सेना के जवान जो छुट्टी पर घर जा रहे थे डॉग स्क्वॉयड की टीम ने उनके सामान भी खंगाला ! और एस पी  द्वारा जवानों के पहचान पत्र भी चेक किये गए ! यही नहीं,  रेलवे स्टेशन पर जो गंदगी के ढेर लगे हुए थे ! डॉग्स  स्क्वॉयड की टीम की मदद से उनकी भी जाँच की गयी ! एसपी  रेलवे पुलिस ने कहा कि  जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बड़ा दी गयी है ! सुरक्षा एजेंसिया  द्वारा हमें इनपुट्स आते रहते है !  जिसके चलते हम अपने जवानों को सतर्क करते रहते है ! और पठानकोट में सुरक्षा के लिहाज से 25 जवान और तैनात किये गए ! इसके इलाबा पठानकोट अमृतसर रेलवे लाइन की ख़ास निगरानी पुलिस फ़ोर्स की ओर  से की जा रही है  ! क्योंकि ये लाइन पकिस्तान सीमा  से कुछ ही दुरी पर है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160253

+

Visitors