चंडीगढ़ 31 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—– सूबा पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान लुधियाना नगर निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटर गुरदीप सिंह उर्फ सन्नी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता अनुसार उक्त आरोपी की गिरफ्तारी गांव शांति विहार, भामियां कलां से सरपंच पद के उम्मीदवार और जीटीबी नगर, लुधियाना के निवासी अमनदीप सिंह चंडोक द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर आधारित थी। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के बाद उन्होंने कहा कि संपत्ति सलाहकार और बिल्डर चंडोक ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उक्त गुरदीप सिंह ने इस चुनाव के नामांकित अधिकारी के रूप में रिश्वत की मांग की थी और आरोपी ने रिटर्निंग अधिकारी के साथ काम करने का दावा किया था। गुरदीप सिंह ने कहा था कि जिस शिकायतकर्ता को 10,000 रुपये की रिश्वत दी गई थी, उसके नामांकन पत्र में कुछ कमियां थीं. आज दस हजार रुपये पकड़ते ही सन्नी को विजिलेंस पुलिस ने गिरफ्तार किया. उक्त घटना के वक्त दो सरकारी कर्मचारियों को गवाही के लिए चश्मदीद उपस्थित रखा गया था.