चंडीगढ़ 25 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —– दिवाली को महालक्ष्मी का आशीर्वाद हर कोई चाहता है और मां लक्ष्मी भी चाहते हैं की हर कोई सुखी रहे संपन्न रहे इसीलिए दूसरों के वैभव लक्ष्मी के रूप होती पूजा होती है। आप सब जानते हैं कि कोरोना महामारी ने सबको अपनी मार के असर तले कुचला। बड़ा छोटा सब असहाय नजर आए। कोशिश कीजिए सबके चेहरों पर खुशी झूम उठे। यही मां वैभव लक्ष्मी के असली स्वरुप के दिव्य दर्शन है। जानेमन समाज सेवक पंडित रामकृष्ण शर्मा का कहना है कि ज्यादा नहीं तो इतनी मदद जरूर किसी की करें ताकि उसके घर में भी चिराग रोशन हो जाएं। इससे महालक्ष्मी उसके घर तो आएगी ही। आपके घर भी पधारेंगे। और गृहस्थी को चार चांद लग जाएंगे।।
द